उप्र : दो वाहन चोर गिरफ्तार, दस मोटरसाइकिलें बरामद
उत्तर प्रदेश की अमरोहा पुलिस ने हसनपुर क्षेत्र से अन्तराज्यीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-26 21:26 GMT
अमरोहा। उत्तर प्रदेश की अमरोहा पुलिस ने हसनपुर क्षेत्र से अन्तराज्यीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सम्भल अड्डे के पास से पुलिस ने दो वाहन चोरों रोतेश उर्फ शालू और राशिद को गिरफ्तार किया । उनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें और कारतूस समेत तमंचा बरामद किया ।
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ पर बताया कि वह अमरेाहा, सम्भल, मुरादाबाद, एवं दिल्ली से वाहन चोरी कर अन्य स्थानों पर बेच देते है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।