उप्र : कच्चे मकान में आग लगने से मां समेत 2 बेटों की मौत
उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद थाना क्षेत्र के कांते गांव में बुधवार की रात अचानक आग लग जाने से सो रही एक महिला और उसके दो बेटों की झुलस कर मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है;
लखनऊ/संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद थाना क्षेत्र के कांते गांव में बुधवार की रात अचानक आग लग जाने से सो रही एक महिला और उसके दो बेटों की झुलस कर मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने गुरुवार को फोन पर बताया कि रेनू (32) नामक महिला अपने बच्चों अमन (8), अनमोल (11) और कृष्णा (13) के साथ अपने कच्चे मकान में सो रही थी। रात में अचानक आग लग गई, जिसमें महिला और उसके दो बेटे अमन व अनमोल की झुलस कर मौत हो गई है।
जबकि कृष्णा को गंभीर हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है, जांच की जा रही है।