उप्र : ट्रक ने रौंदा, भाई की मौत, बहन घायल

निधौली कला थाना क्षेत्र के गांव चितरपुर के मोड़ पर निधौली से बाजार करके साइकिल से वापस जा रहे भाई-बहन को ट्रक ने रौंद डाला;

Update: 2018-12-16 23:43 GMT

एटा। निधौली कला थाना क्षेत्र के गांव चितरपुर के मोड़ पर निधौली से बाजार करके साइकिल से वापस जा रहे भाई-बहन को ट्रक ने रौंद डाला। इस दुर्घटना में 12 वर्षीय भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 10 वर्षीय बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आगरा रेफर किया गया है। 

रविवार की दोपहर 1:30 बजे ग्राम दूल्हापुर निवासी 12 वर्षीय सचिन पुत्र सूरज अपनी बहन पिंकी के साथ निधौली कला बाजार से वापस जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद डाला, जिससे 12 वर्षीय सचिन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा उसकी छोटी बहन पिंकी घायल हो गई। 

इसके उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे आगरा रेफर कर दिया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक व उसके चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

निधौली कला के थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक व उसके चालक के विरुद्ध घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News