उप्र : ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, 2 की मौत 1 घायल
उत्तर प्रदेश में झांसी कानपुर पर थाना एट के पास बुधवार को एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-17 00:54 GMT
जालौन। उत्तर प्रदेश में झांसी कानपुर पर थाना एट के पास बुधवार को एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
पुलिस ने बताया कि बृजेश (30) पुत्र रामसेवक अपने साथ मनीराम (70) पुत्र और शीला (40) पत्नी मंगल को साथ लेकर जा रहा था । बाइक सवार राजमार्ग पर जैसे ही मधुरम के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
इस भीषण दुर्घटना में बृजेश और मनीराम की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा शीला गंभीर रूप से घायल हो गई । शीला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है ।