उप्र : दबंगों से परेशान शिक्षक ने किया आत्मदाह का प्रयास
पिता के बनवाए इंटर कॉलेज पर पूर्व प्रधानाचार्य और दबंगों के कब्जे से परेशान चित्रकूट के एक शिक्षक ने शनिवार को यहां विधान भवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया;
लखनऊ। पिता के बनवाए इंटर कॉलेज पर पूर्व प्रधानाचार्य और दबंगों के कब्जे से परेशान चित्रकूट के एक शिक्षक ने शनिवार को यहां विधान भवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने पीड़ित शिक्षक को तुरंत काबू में कर लिया। इस घटना से काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा।
व्यथित शिक्षक यहां मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्या बताने आया था, लेकिन मुलाकात नहीं होने पर उसने आत्मदाह का प्रयास किया।
पीड़ित शिक्षक किर्वी निवासी फूलचंद्र यादव ने बताया कि उसके पिता रामसिया यादव ने सन् 1985 में ज्ञान भारती इंटर कॉलेज का निर्माण कराया था। कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिवलाल जो 31 मार्च, 2017 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं, वह चार हजार छात्र-छात्राओं की फीस फर्जी तरीके से अपने निजी खाते में जमा करा रहे हैं।
पीड़ित का आरोप है कि ग्राम इटरौल भीखमपुर निवासी छोटेलाल को फर्जी प्रधानाचार्य व ओम प्रकाश सिंह को प्राइमरी स्तर का फर्जी प्रधानाचार्य बनाकर छात्रों की करोड़ों रुपये की फीस जालसाजी व फर्जी देस्तावेजों पर हड़पी जा रही है।
फूलचंद्र ने बताया कि उसने मामले की शिकायत कई बार आला अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का कहना है कि ये लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ जालसाजी के कई मुकदमे भी दर्ज हैं। यही नहीं, गैर जमानती वारंट भी जारी है, फिर भी पुलिस न तो आरोपियों को पकड़ रही है और न ही मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित शिक्षक ने बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। दबंग जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर बार-बार धमकाते हैं और कहते हैं कि 'इस सरकार में तुम्हारी नहीं, हमारी सुनी जाएगी।'
पीड़ित का कहना है कि दबंगों के कारण उसके सामने भुखमरी की नौबत है। यदि उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसके पास परिवार समेत आत्महत्या के सिवा कोई रास्ता नहीं बचेगा। उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की है।