उप्र : ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बस, 3 मरे, 6 घायल

जनपद के टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह सवारियों से भरी बस ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-04-17 02:24 GMT

अलीगढ़। जनपद के टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह सवारियों से भरी बस ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 6 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को जेवर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसाग्रस्त बस मथुरा से नोएडा के लिए निकली थी।

मथुरा से सवारियां लेकर नोएडा के लिए निकली प्राइवेट बस सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर टप्पल क्षेत्र के गांव जिकरपुर के पास अनियन्त्रित होकर आगे चल रही ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई गई। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। 

आवाज सुनकर आए लोगों ने वाहन में फंसे लोगों को निकाला। लेकिन तब तक ट्रैक्टर चालक राजेश (29), बस सवार संजय कुमार (18) निवासी प्रतापगढ़ और प्रीति दास (35) निवासी हुसैनगंज, लखनऊ की मौत हो चुकी थी। वहीं 6 लोग घायल थे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से जेवर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News