उप्र : ट्रक के रौंदने से 3 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में कटघर बाईपा- दलपतपुर पर ट्रक के रौंदने से पैदल जा रहे तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई;

Update: 2018-04-18 23:23 GMT

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में कटघर बाईपा- दलपतपुर पर ट्रक के रौंदने से पैदल जा रहे तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक सम्भल जनपद के चन्दौसी इलाके के सम्भल गेट निवासी धर्मपाल, जीतू तथा पड़ोसी दीपचंद्र गाड़ी सर्विस कराने के लिए मंगलवार की रात मुरादाबाद आए थे। 

वे लोग देवापुर में बहन के यहां रात रूकने के बाद बुधवार सुबह गाड़ी को सर्विस पर देने के बाद तीनों कटघर बाईपास पर पैदल-पैदल दलपतपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। 

राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर तीनों शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मृतकों की पहचान जेब से मिले आधार कार्ड व मोबाइल से हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।

कटघर थाना प्रभारी अजय गौतम ने बताया कि पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हादसा कर फरार हुए ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News