उप्र : बहन की ससुराल में युवक की संदिग्ध हालात में मौत

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के हुसैनिया केवटरा मुहल्ले में गुरुवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई;

Update: 2020-03-20 02:14 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के हुसैनिया केवटरा मुहल्ले में गुरुवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव उसकी बहन की ससुराल में मिला। संबंधियों का कहना है कि उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के गांव खम्हरिया का रहने वाला महेश निषाद (40) बुधवार की शाम अपने परिवार सहित अपनी बहन की ससुराल उससे मिलने आया था। गुरुवार सुबह घर के आंगन में संदिग्ध परिस्थिति में उसका शव फांसी के फंदे से झूलता मिला जिसे उतार कर परिजन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता सके। मौत के असली कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसएचओ ने बताया कि निषाद अपने परिवार के साथ गुजरात में रहकर मजदूरी करता था। हाल ही में होली का त्योहार मनाने अपने गांव आया था।

Full View

Tags:    

Similar News