उप्र : एटीएम से पैसा चोरी करने वाले गिरोह का लुटेरा गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ पुलिस ने एटीएम मशीन से पैसा चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को आज गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-13 23:45 GMT
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ पुलिस ने एटीएम मशीन से पैसा चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने यहां संवाददाताओ को बताया कि एटीएम मशीन से पैसा चोरी करने वाले गिरोह के शातिर लुटेरे शुभम उर्फ बच्चा को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। उसके पास से लूट का 11 हजार रुपया, तीन एटीएम कार्ड और एक फर्जी आधारकार्ड बरामद किया गया।
उन्होंने बताया पकड़ा गया लुटेरा जेठवारा क्षेत्र के नौबस्ता गांव का रहने वाला है। ये लुटेरे ग्राहकों का एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर रुपये निकाल लेते थे। लुटेरे पहले भी लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।