उप्र : पत्नी के प्रेमी की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया
जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के कस्बे के समीप स्थित उपेंद्र माहेश्वरी के बाग में खलील ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध शक में सचिन की हत्या कर दी और शव को पेड़ पर लटका दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-22 22:13 GMT
एटा। जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के कस्बे के समीप स्थित उपेंद्र माहेश्वरी के बाग में खलील ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध शक में सचिन की हत्या कर दी और शव को पेड़ पर लटका दिया।
प्रभारी निरीक्षक सजीव शर्मा ने बताया कि स्थानीय निवासी दशरथ ने थाना मिरहची को सूचना दी कि उसके पुत्र सचिन के खलील की पत्नी रुबीना से नाजायज संबंध चल रहे थे। इसका पता रुबीना के पति खलील, हबीब खां, अनवार और नन्हे खां को पहले से था।
इन लोगों ने योजना के तहत 21 मई की रात 11.35 बजे सचिन को घर से बुलाया और उपेंद्र माहेश्वरी के बाग में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और गले में रस्सी बांधकर आम के पेड़ पर लटका दिया। घटना की सूचना पर थाना मिरहची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।