उप्र : सुंदर भाटी गैंग का मुखबिर गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ग्रेटर नोएडा थाना क्षेत्र से सुंदर भाटी गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और 6 कारतूस बरामद हुए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-24 00:14 GMT
ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्ध नगर)। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ग्रेटर नोएडा थाना क्षेत्र से सुंदर भाटी गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और 6 कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा थाना पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के सदस्य आसे पुत्र मंगत (निवासी घंघोला) को रविवार शाम गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी सुंदर भाटी के लिए मुखबिरी करता था। उस पर सुंदर भाटी के नाम पर नोएडा व आसपास के क्षेत्र में दहशत फैलाने का आरोप है। यही नहीं, आरोपी सुंदर भाटी से हमीरपुर जेल में मिलकर उसको सहयोग करता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।