उत्तर प्रदेश: सपा ने घोषित किए और 5 प्रत्याशी
सपा ने आज लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी। पार्टी ने पांच प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-28 19:35 GMT
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी। पार्टी ने पांच प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है।
सपा ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से नासिर कुरैशी, बरेली से पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, उन्नाव से पूजा पाल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, झांसी से श्याम सुंदर सिंह यादव व कुशीनगर से नथुनी प्रसाद कुशवाहा को टिकट दिया है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। सपा 37 और बसपा 38 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी, जबकि अमेठी और रायबरेली में अपने उम्मीदवार नहीं उतारने की घोषणा कर चुकी है।