उप्र : सड़क दुर्घटना में सिपाही की मौत
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रविवार को कोतवाली महरौनी के खितवाँस के निकट एक बाइक सवार ने सड़क पर खड़े सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-16 02:28 GMT
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रविवार को कोतवाली महरौनी के खितवाँस के निकट एक बाइक सवार ने सड़क पर खड़े सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि कृष्ण (55) रोज की तरह सडक पर यातायात व्यवस्था संभालते हुए सडक़ पर खड़ा था, तभी तेज गति से भाग रहे थाना नाराहट के ग्राम सत्तू निवासी संजीव ने सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सिपाही को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ किया मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।