उप्र : 30 जनवरी को मौन धारण के लिए बजेगा सायरन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रात: 11 बजे से 11.02 बजे तक दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा;

Update: 2018-01-28 22:48 GMT

लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रात: 11 बजे से 11.02 बजे तक दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा। 

यह जानकारी देते हुए उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा जयराज तोमर ने बताया कि इसके लिए तैयार होने की सूचना प्रात: 10.59 बजे से 11 बजे तक सायरन एक सी आवाज में बजाकर दी जाएगी। इसी प्रकार 11.02 पर मौन समाप्त करने की सूचना 11.03 बजे तक सायरन एक सी आवाज बजाकर दी जाएगी। सायरन की आवाज सुनकर मौन धारण किया जाए तथा समाप्त किया जाए और सायरन की आवाज से अन्यथा भ्रमित न हों।

उन्होंने बताया कि सम्बन्धित ड्यूटीरत कर्मचारी एवं वार्डेन्स का दायित्व होगा कि वह अपने पर्यवेक्षक की उपस्थिति में एक दिन पूर्व ही केन्द्रीय भण्डार से हैण्ड सायरन प्राप्त करेंगे एवं 30 जनवरी को उक्त निश्चित स्थानों पर समय से उपस्थित होकर सायरन बजाएंगे तथा सायरन बजाने के बाद अपनी आख्या समय से प्रस्तुत करेंगे। 
 

Full View

Tags:    

Similar News