उत्तर प्रदेश : राज्यपाल राम नाईक ने दो विश्वविद्यालयों में नए कुलपति नियुक्त किये
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) और मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमटीयू) के लिए दो नए कुलपति नियुक्त किए हैं....;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-15 13:38 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) और मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमटीयू) के लिए दो नए कुलपति नियुक्त किए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नाईक ने केजीएमयू में रेडियोलॉजी विभाग के प्रमुख मदनलाल भट्ट को यूनिवर्सिटी के नए कुलपति के रूप में नियुक्त किया है।
वहीं, आईआईटी कानपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर श्रीनिवास सिंह को राज्यपाल ने गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है।
राज्यपाल की प्रधान सचिव जूथिका पाटणकर ने कहा कि ये नियुक्तियां कुलपतियों के प्रभार संभालने के बाद से तीन साल के लिए की गई हैं।