उप्र : संपत्ति विभाग का प्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुधवार रात आवास विकास के संपत्ति विभाग के प्रबंधक को एंटीकरप्शन टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया;
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुधवार रात आवास विकास के संपत्ति विभाग के प्रबंधक को एंटीकरप्शन टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एंटीकरप्शन टीम को रिश्वत लिए जाने की सूचना एक महिला ने दी थी, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर आवंटन के नाम पर रुपये की मांग की जा रही थी। एंटीकरप्शन टीम ने आवास विकास में संपत्ति अधिकारी के रूप में कार्यरत सुभाष चंद्र मौर्य को शहर के बुद्धिविहार स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर आवंटन के लिए उन्होंने निर्देश चौधरी से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसकी उन्होंने 27 नवंबर को एक शिकायत एंटीकरप्शन टीम से की थी। इसके बाद एंटीकरप्शन टीम ने संपत्ति अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
एंटीकरप्शन टीम के मुरादाबाद प्रभारी अब्दुल रज्जाक के मुताबिक, आवास विकास के संपत्ति प्रबंधक ने निर्देश चौधरी नाम की महिला से आवास आवंटन के नाम पर 20 हजार रुपये मांगे थे। शिकायतकर्ता ने एक वर्ष पूर्व मकान आवंटन के लिए आॅनलाइन फॉर्म भरा था। महिला जब आवास विकास कार्यालय गई तो उससे मकान आवंटन के नाम पर संपत्ति प्रबंधक सुभाष चंद्र मौर्य ने 20 हजार रुपये की मांग की थी।