उप्र: आतंकियों की तलाश में एनआईए का छापा
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने संदिग्ध आतंकियों की तलाश में चौथी बार छापा मारा;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-17 13:35 GMT
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) की टीम ने संदिग्ध आतंकियों की तलाश में चौथी बार छापा मारा।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि एन आई ए की टीम ने नोगावा सादात इलाके में बुधवार रात पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शांति व सुरक्षा के लिए खतरा बने आतंकवादियों के स्लीपर माड्यूल की तलाश में संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। देश की खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट से लगातार संदिग्धों पर नजर बनाए हुए हैं।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध आतंकियों की तलाश अभी भी जारी है। इससे पहले भी एनआईए की टीम संदिग्ध आतंकियों की तलाश की तीन बार छापा मार चुकी है।
टीम को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले है। टीम ने इसके अलावा हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के बदरखा अटसेनी गांव में छापेमारी की।