उप्र : अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने महराजगंज थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में चल रही एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि छह मौके से भाग गए;
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने महराजगंज थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में चल रही एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि छह मौके से भाग गए।
पुलिस को छापेमारी के दौरान 11 निर्मित, 25 अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस व तमंचा बनाने के उपकरण व भट्ठी बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि डेढ़ साल में इस फैक्ट्री से लगभग 600 असलहे जिले में सप्लाई किए जा चुके हैं।
एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि महराजगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के बीबीपुर गांव में देवारांचल में नदी के किनारे चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री पर शनिवार देर रात छापा मारा और मौके से एक असलहा कारोबारी रामनाथ को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके 6 साथी फरार हो गए। मौके से पुलिस ने 11 निर्मित देशी तमंचे, 25 अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस, भट्ठी, तमंचा बनाने के भारी मात्रा में उपकरण आदि सामान बरामद किए हैं।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने फरार साथियों के नाम रमेश लोहार, ओम प्रकाश मौर्य, विजय बहादुर साहनी, संत विजय यादव, प्रह्लाद और कन्हैया यादव बताए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार व फरार सभी असलहा कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।