यूपी: लखनऊ के लिए आज का दिन ऐतहासिक
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए आज का दिन ऐतहासिक है, क्योंकि यहां के बाशिन्दों के लिए बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-05 14:54 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए आज का दिन ऐतहासिक है, क्योंकि यहां के बाशिन्दों के लिए बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत हो गयी। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो रेल के प्रथम चरण में ट्रान्सपोर्टनगर से चारबाग तक चलने वाली ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
गृह मंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मेट्रो रेल की सवारी भी की।