उप्र : प्राचीन शिव मठ ढहने से बवाल, हिन्दू संगठनों ने दिया धरना

उत्तर प्रदेश में महोबा जिला मुख्यालय के भीतरकोट में मनियादेव मंदिर के पास का प्राचीन शिव मठ सोमवार रात अचानक ढह गया;

Update: 2019-09-24 23:25 GMT

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिला मुख्यालय के भीतरकोट में मनियादेव मंदिर के पास का प्राचीन शिव मठ सोमवार रात अचानक ढह गया। इस पर हिन्दू संगठनों ने काफी बवाल काटा और चार घंटे तक धरना दिया। अपर जिलाधिकारी रामसुरेश वर्मा ने बताया, "महोबा के भीतरकोट मुहल्ले में मनियादेव मंदिर के पास का प्राचीन शिव मठ जीर्ण-शीर्ण होने की वजह से सोमवार रात अपने आप ढह गया। इस पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने अज्ञात लोगों पर मठ ढहाने का आरोप लगाकर चार घंटे तक मनियादेव मंदिर के पास धरना दिया। किसी बवाल की आशंका को देखते हुए कई थानों से पुलिस बल तैनात करना पड़ा।"

उन्होंने बताया कि बाद में समझाने और पुरातत्व विभाग से पुनर्निर्माण कराने का आश्वासन दिए जाने पर धरना समाप्त हो गया है, लेकिन अब भी मठ के पास पुलिस बल तैनात है।

इस बीच स्थानीय भाजपा नेता नीरज रावत ने कहा, "मठ की जीर्ण-शीर्ण हालत को देखते हुए कुछ माह पूर्व हिन्दू संगठनों ने मरम्मत कार्य शुरू किया था, लेकिन पुरातत्व विभाग ने अपनी धरोहर बता कर मरम्मत नहीं करने दिया था। अब यदि पुरातत्व विभाग ने जल्दी मरम्मत नहीं करवाया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।"

Full View

Tags:    

Similar News