उत्तर प्रदेश: सोनभद्र में अनियंत्रित हुई मोटरसाइकिल से गिरने से ग्राम प्रधान की मौत
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र में एक महिला को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुई मोटरसाइकिल से गिर जाने से ग्राम प्रधान की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-26 16:25 GMT
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र में एक महिला को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुई मोटरसाइकिल से गिर जाने से ग्राम प्रधान की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया की कटौली गाँव का ग्राम प्रधान राम नरेश गौड़ कल रात एक कार्यक्रम में शामिल होकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इस बीच एक महिला को बचाने में उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी।
इस हादसे में ग्राम प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुये जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
प्रधान की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गयी।