उप्र : रंजिश के चलते लड़की की आबरु से खिलवाड़

मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र में नगला गुलाबी में दो परिवारों के बीच जमीनी रंजिश के चलते बात इतनी बिगड़ गई कि एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की लड़की की आबरू से खिलवाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है;

Update: 2017-12-23 22:26 GMT

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र में नगला गुलाबी में दो परिवारों के बीच जमीनी रंजिश के चलते बात इतनी बिगड़ गई कि एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की लड़की की आबरू से खिलवाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नगला गुलाबी निवासी रामकिशन की पुत्री नीरज अपनी जमीन पर कंडे डालने गई तो वहां गांव के ही राजपूत परिवार के दबंगों ने कंडे तोड़ दिए। इस बात का जब लड़की ने विरोध किया तो दबंगों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। लड़की किसी तरह जान बचाकर वहां से भागकर अपने घर पहुंची। उसके बाद दबंगों ने घर जाकर उसके घर वालों के साथ मारपीट की और गांव छोडने की धमकी दी। 

गत 13 दिसम्बर को हुई घटना के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने दहशत के चलते गांव छोड़ दिया और खुले में रहने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस से उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है। विवेचना में आरोप सिद्ध होने पर जो भी धारा बनती है, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। 

Full View

Tags:    

Similar News