उप्र : वेल्डिंग की दुकान में गैस सिलेंडर फटा, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना देहली गेट के शाहजमाल मोहल्ला में गुरुवार दोपहर वेल्डिंग दुकान में गैस सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए;

Update: 2019-01-11 00:18 GMT

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना देहली गेट के शाहजमाल मोहल्ला में गुरुवार दोपहर वेल्डिंग दुकान में गैस सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। 

घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में एक ही शिनाख्त नहीं हो सकी है।

थाना देहली गेट के मोहल्ला शाहजमाल स्थित एडीए कॉलोनी में आज दोपहर एक वेल्डिंग दुकान में गैस सिलेंडर फटने की घटना सामने आई है। विस्फोट में एक की मौत व तीन लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की जानकारी मिली है। 

गुरुवार को कॉलोनी में डबल टंकी के नजदीक एक वेल्डिंग की दुकान में ताले के छल्लों पर वेल्डिंग का काम चल रहा था। तभी अचानक वहां रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अभी तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है।

Full View

Tags:    

Similar News