उप्र : महराजगंज में किराना व्यापारी से चार लाख की लूट
उत्तर प्रदेश में महराजगंज के कोठीभार क्षेत्र में आज मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने रिवाल्वर से आतंकित कर एक किराना व्यापारी से चार लाख रुपये लूट लिये;
महराजगंज। उत्तर प्रदेश में महराजगंज के कोठीभार क्षेत्र में आज मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने रिवाल्वर से आतंकित कर एक किराना व्यापारी से चार लाख रुपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वार्ड नम्बर-14 काली मन्दिर रोड निवासी किराना व्यापारी रवि अग्रवाल दाेपहर अपने चालक के साथ पिकप वाहन से कुशीनगर के खड्डा में किराना व्यापारियों से तगादा करके वापस आ रहा था। गुरली रमगढ़वा पुल के पास रात करीब आठ बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह अज्ञात बदमाशों ने रिवाल्वर से आतंकित कर उससे चार लाख रुपये लूट लिये और हथियार लहराते हुए भाग निकले। व्यापारी ने तत्काल घटना की सूचना कोठीभार पुलिस को देने के साथ ही अपने पिता शिव अग्रवाल को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने बताया कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।