उप्र : बम फेंक कर पिता-पुत्र की हत्या
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मिलकोपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे व्यापारी पिता-पुत्र पर बम फेंक कर हत्या कर दी;
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मिलकोपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे व्यापारी पिता-पुत्र पर बम फेंक कर हत्या कर दी। बम की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश या नक्सली घटना की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक चौबेपुर थाना क्षेत्र के मिलकोपुर गांव निवासी खली चूना व्यवसायी लालजी यादव (50) और उसका बेटा चंदन यादव (20) मंगलवार रात घर के बाहर सो रहे थे। मंगलवार-बुधवार रात किसी वक्त बदमाशों ने बम फेंक कर पिता-पुत्र की हत्या कर दी। देर रात हुए हमले को लोगों ने वाहन का टायर फटना समझा। लेकिन जब बुधवार सुबह पिता-पुत्र को क्षत-विक्षत टुकड़ों में बंटा शव देखा तो लोगों को घटना की जानकारी हुई।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भारी पुलिस बल, क्राइम ब्रांच, डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और मामले की जांच में जुट गया। एसएसपी आनंद कुलकर्णी भी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि विस्फोट करने में आईईडी का उपयोग कर किसी एक्सपर्ट ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को शक है कि आईईडी को बैटरी से चार्ज कर दूर से इसे ब्लास्ट कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।