उप्र : 'पीली पर्ची न मिले तो फार्म-6 भरें मतदाता'

लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर मतदाताओं में जागरूकता के लिए स्वीप योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर के मुखिया को संबंधित मतदान क्षेत्र के बीएलओ द्वारा 28 फरवरी तक एक पीली पर्ची उपलब्ध कराई जा रही है

Update: 2019-02-27 00:17 GMT

लखनऊ। लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर मतदाताओं में जागरूकता के लिए स्वीप योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर के मुखिया को संबंधित मतदान क्षेत्र के बीएलओ द्वारा 28 फरवरी तक एक पीली पर्ची उपलब्ध कराई जा रही है। इस पीली पर्ची में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम, मतदान स्थल की संख्या व नाम एवं निर्वाचन नामावली में उसका क्रमांक अंकित है। 

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जनपद लखनऊ में निवास करने वाले मतदाताओं से अपील है कि यदि उनके परिवार के मुखिया को बीएलओ द्वारा 28 फरवरी तक पीली पर्ची न उपलब्ध कराई गई हो तो वह फार्म-6 ऑनलाइन/ऑफलाइन भरकर निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित कराएं।

Full View

Tags:    

Similar News