उप्र : गौतबबुद्ध नगर के डीएम हटाए गए
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद जिले के डीएम बी.एन. सिंह को सोमवार शाम हटा दिया गया;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद जिले के डीएम बी.एन. सिंह को सोमवार शाम हटा दिया गया। उन्हें राजस्व परिषद इलाहाबाद स्थानांतरित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने कहा, "गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन कोरोना वायरस को रोकने में नाकाम रहा। मरीजों को क्वारंटीन करने में काफी लापरवाही हुई। जिससे कोराना के मरीजों की संख्या बढ़ी।"
मुख्य सचिव ने कहा कि "जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने अपने तीन महीने के अवकाश मांगने के पत्र को मीडिया में भी लीक कर दिया। यह काम सरकारी अफसर के आचरण के विरुद्ध है। इस लिए शासन ने डीएम को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए राजस्व परिषद इलाहाबाद भेजा है।"
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में जिले के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक में जिल में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर डीएम सिंह को काफी खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद उन्होंने जिले का डीएम न रहने की इच्छा जताई और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन महीने का अवकाश मांगा था। उनका पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया था।