उप्र : डीजल चोर गिरोह को ट्रक चालकों ने पकड़ा

जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में कई दिनों से डीजल चोरी होने की घटनाओं के बीच एक गिरोह को ट्रक चालकों ने पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया;

Update: 2017-07-23 22:53 GMT

झांसी। जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में कई दिनों से डीजल चोरी होने की घटनाओं के बीच एक गिरोह को ट्रक चालकों ने पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। चोरों के पास से स्कार्पियो कार में डीजल से भरे ड्रम बरामद किए गए। ये लोग टोल प्लाजा के नजदीक स्थित एक ट्रांसपोर्ट डिपो पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करते थे।

पुलिस के मुताबिक, झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में झांसी-शिवपुरी राजमार्ग पर टोल प्लाजा के एक ट्रांसपोर्ट डिपो है, जहां दर्जनों वाहन रात्रि में खड़े रहते हैं। बीते कुछ समय से इसी जगह से वाहनों से डीजल चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थीं, लेकिन यह चोरों का कोई पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बीती रात हर रोज की तरह ट्रांसपोर्ट डिपो पर ट्रक खड़े हुए थे।

इसी दौरान वहां एमपी 09 वी-6024 सिल्वर रंग की एक स्कार्पियो गाड़ी आकर खड़ी हो गई। ट्रक चालक घटना पर नजर बनाये हुए थे। चोर इसी गाड़ी से आए थे और मौका पाकर ट्रक का डीजल टैंक तोड़कर डीजल चोरी किया जाने लगा। जब चोरों ने डीजल चोरी कर लिया तो ट्रक चालकों ने सभी को रंगे हाथों पकड़कर पिटाई की और तुरंत इसकी सूचना 100 नंबर पुलिस को दी। 

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके पर मौजूद चोरों को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया। हालांकि इस दौरान कितने चोर पकड़े गए हैं, यह साफ नहीं हो पाया है।

Tags:    

Similar News