उप्र : कृषि विभाग ने यूपी पावर कारपोरेशन को दिए 300 करोड़ रुपये
राज्य सरकार ने कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं कि स्वीकृत धनराशि का आहरण एक मुश्त नहीं किया जाएगा तथा इसके साथ ही लाभार्थियों की सूचना शासन को उपलब्ध कराई जाएगी;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए किसानों के निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए प्राविधानित 600 करोड़ रुपये के सापेक्ष प्रथम किश्त के रुप में 300 करोड़ रुपये का अनुदान यूपी पावर कारपोरेशन को स्वीकृत किए हैं।
राज्य सरकार ने कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं कि स्वीकृत धनराशि का आहरण एक मुश्त नहीं किया जाएगा तथा इसके साथ ही लाभार्थियों की सूचना शासन को उपलब्ध कराई जाएगी। यूपी पावर कारपोरेशन को कृषि विभाग द्वारा प्रतिमाह 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की जाएगी तथा भुगतान की गई अनुदान की धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र प्राप्त होने के बाद ही अगली किस्त जारी की जाएगी। प्रथम छमाही का उपयोगिता प्रमाण-पत्र प्राप्त होने के बाद ही दूसरी किस्त जारी की जाएगी।