उप्र : हाईटेंशन तार की चपेट में आए 3 मजदूरों की मौत

जनपद बस्ती में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत होने की घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची;

Update: 2018-06-08 01:02 GMT

बस्ती। जनपद बस्ती में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत होने की घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सकी है। 

कप्तानगंज थाना के मिरवापुर गांव में विद्युतीकरण का काम चल रहा था। आरोप है कि ठेकेदार ने बिना 11 हजार बिजली के शट डाउन लिए ही मजदूरों को तार जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़ा दिया। जैसे ही मजदूरों ने बिजली सप्लाई के लिए 11 हजार के तार में बिजली का तार जोड़ा, तो यह तीनों बिजली की चपेट में आ गए। जिससे तीनों मजदूरों की मौके पर ही जल कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी दिलीप कुमार, सीओ सिटी अरविंद कुमार और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। 

पुलिस ने तीनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी मजदूर बेलघाट गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी तक उनकी पहचान नहीं हुई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News