उप्र : सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ कस्बे में मंगलवार शाम सड़क हादसे में घायल हुए कांग्रेस के बुजुर्ग नेता राजनारायण गर्ग की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई;

Update: 2020-01-30 02:54 GMT

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ कस्बे में मंगलवार शाम सड़क हादसे में घायल हुए कांग्रेस के बुजुर्ग नेता राजनारायण गर्ग की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। चित्रकूट कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष राजनारायण गर्ग (75) के बेटे रामबाबू गर्ग ने बुधवार को बताया कि उनके पिता मंगलवार की शाम प्रयागराज से संगम स्नान कर बस से मऊ कस्बे में उतरकर अपनी मोपेड से मोहनी गांव स्थित घर आ रहे थे।

उन्होंने बताया, "तभी अहिरी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, बुधवार को इलाज के दौरान प्रयागराज के अस्पताल में उनकी मौत हो गई।"

उन्होंने बताया कि उनके पिता पिछले 45 साल से कांग्रेस से जुड़े थे और कई जिम्मेदार पदों पर रह चुके थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News