उप्र : कांग्रेस ने टैक्स फ्री पेट्रोल और डीजल बेच कर किया

देश में बढ़ रही पेट्रो पदार्थो की कीमत का विरोध रविवार को कांग्रेस ने टैक्स फ्री पेट्रोल और डीजल बेच कर किया;

Update: 2017-09-17 22:56 GMT

लखनऊ। देश में बढ़ रही पेट्रो पदार्थो की कीमत का विरोध रविवार को कांग्रेस ने टैक्स फ्री पेट्रोल और डीजल बेच कर किया। पार्टी का कहना है कि अवाम महंगाई से पूरी तरह त्रस्त, बच्चे अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं। वहीं 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर आदम कद की मूर्ति लगवाकर आतिशबाजी करवा रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस के सचिव शैलेंद्र तिवारी 'बबलू' ने कहा कि पूरे विश्व में सबसे महंगा टैक्स पेट्रोल और डीजल मोदी राज में भारत में बिक रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मंहगाई का पारा जिस तरह सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है, उससे लगता है कि उनका 'अच्छे दिन आएंगे' का नारा सचमुच एक जुमला था और गरीबी पर हमला था। 

शैलेंद्र तिवारी ने रविवार को दर्जनों युवाओं के साथ 30 लीटर पेट्रोल एवं 20 लीटर डीजल जीएसटी के साथ सांकेतिक रूप से टैक्स फ्री बेचकर प्रधानमंत्री को सचेत किया।

उन्होंने कहा कि गरीब अवाम के साथ मोदी और उनके मंत्री भद्दा मजाक कर रहे हैं। जिस तरह से पीएम के जन्मदिन पर आदम कद की मूर्ति लगवाकर आतिशबाजी की जा रही है, लगता है वह उन मां-बाप की कराह को भूल गए, जिनके बच्चे लगातार अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं। 

तिवारी ने कहा कि उन परिवारों के प्रति भाजपा की संवेदना मर चुकी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से लेकर योगी और उनके मंत्री तक के बयानों से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा संवेदनाहीन पार्टी है, सत्ता की भूख के सिवाय इनके पास कुछ नहीं है। 

e>

Tags:    

Similar News