उप्र : आयोग ने दर्ज कराया सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की पुलिस ने राज्य महिला आयोग के आदेश पर डेढ़ साल पूर्व एक किशोरी के साथ हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है;

Update: 2018-01-11 21:37 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की पुलिस ने राज्य महिला आयोग के आदेश पर डेढ़ साल पूर्व एक किशोरी के साथ हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाल शशि कुमार पांडेय ने बताया, "घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। जहां तीन अप्रैल, 2016 को सोलह साल की एक किशोरी के साथ कथित तौर पर तीन युवकों ने दुष्कर्म किया था।" 

उन्होंने बताया, "शासन स्तर से मामले की जांच महोबा पुलिस अब भी कर रही है, इसी बीच राज्य महिला आयोग के आदेश पर गुरुवार को बच्चा, श्रीराम और पंचू राजपूत नामक युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है और पीड़िता का सरकारी अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।"

Tags:    

Similar News