उप्र : 2 घरों में लगी आग से बालक की मृत्यु
उत्तर प्रदेश के जालौन में संदिग्ध परिस्थितियों में दो घरों में लगी से आज एक सात वर्षीय बालक की झुलसकर मृत्यु हो गई और लाखों का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया;
जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन में संदिग्ध परिस्थितियों में दो घरों में लगी से आज एक सात वर्षीय बालक की झुलसकर मृत्यु हो गई और लाखों का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
सूत्रों के अनुसार मदरालालपुर गांव निवासी अर्जुन सिंह और राजू सगे भाई हैं। दोनों भाई गांव से दूर रहकर मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। गांव स्थित घर की रखवाली उनकी पत्नियां करती हैं। दोनों महिलाएं खेत पर काम करने गई थी। बच्चे घर में अकेले थे।
इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग देख आसपास के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच, महिलाएं भी आ गई। किसी तरह ग्रामीणों ने आग बुझाकर बच्चों को बाहर निकाला लेकिन इस घटना में सात वर्षीय बालक अभिमन्यु गंभीर रुप से झुलस गया जिसे अस्पताल ले जाया गया वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।