उप्र : रैन बसेरों का मुख्यमंत्री ने किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर रात नगर निगम लखनऊ के जियामऊ और चकबस्त रोड स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया;

Update: 2018-01-04 23:18 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर रात नगर निगम लखनऊ के जियामऊ और चकबस्त रोड स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में आश्रय लिए हुए लोगों से उनका हाल लिया।

 इस मौके पर योगी ने जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को रैन बसेरों को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में पर्याप्त बेड की व्यवस्था की जाए। साथ ही,चादरों को नियमित रूप से बदला जाए।

इस अवसर पर विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News