उप्र : आगरा एक्सप्रेस-वे पर कार रेलिंग से टकराई, 2 दोस्तों की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थानाक्षेत्र में बुधवार देर रात आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार एसयूवी लोहे की रेलिंग से टकराते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई;

Update: 2018-11-22 22:41 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थानाक्षेत्र में बुधवार देर रात आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार एसयूवी लोहे की रेलिंग से टकराते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरा दोस्त घायल है, उसका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। 

प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि रायबरेली के बछरावां निवासी अंकित सोनी, जितेंद्र शुक्ला (40) और कुलदीप (28) अपने कारोबार के सिलसिले में आगरा गए थे। बुधवार देर रात तीनों दोस्त एसयूवी से घर लौट रहे थे। लखनऊ में प्रवेश करते समय वह सर्विस लेन में उतरने की कोशिश कर रहे थे। 

इस दौरान एसयूवी अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे के किनारे बनी लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां कुलदीप और जितेंद्र की मौत हो गई, वहीं अंकित का इलाज जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News