उप्र: बसपा ने की 6 और उम्मीदवारों की घोषणा
बसपा ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन के तहत, तय की गई अपने कोटे की छह लोकसभा की सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-01 13:28 GMT
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन के तहत, तय की गई अपने कोटे की छह लोकसभा की सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।
पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि उत्तर प्रदेश की छह और लोकसभा सीटों के लिये उम्मीदवारों की घाेषणा की है ।
उन्होंने बताया कि शाहजहाँपुर (सु) सीट से अमर चन्द्र जौहर, मिश्रिख(सु) सीट से श्रीमती नीलू सत्यार्थी, फर्रुखाबाद सीट से मनोज अग्रवाल, अकबरपुर सीट से श्रीमती निशा सचान, जालौन(सु) सीट से पंकज सिंह तथा हमीरपुर सीट से दिलीप कुमार सिंह को उम्मीवार बनाया है।