यूपी विधानसभा चुनाव : पश्चिम यूपी में आज प्रचार करेंगे अमित शाह, सीएम योगी

विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए निकलने वाली जनविश्वास यात्रा बिजनौर से होते हुए शनिवार को मोदीनगर के रास्ते गाजियाबाद में प्रवेश करेगी;

Update: 2022-01-29 08:26 GMT

गाजियाबाद। विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए निकलने वाली जनविश्वास यात्रा बिजनौर से होते हुए शनिवार को मोदीनगर के रास्ते गाजियाबाद में प्रवेश करेगी। मुरादनगर के बाद लोनी और फिर साहिबाबाद होते हुए यात्रा शाम 5 बजे शहर के कालकागढ़ी चौक पर पहुंचेगी। यहां से यात्रा रोड शो के रूप में आगे बढ़ेगी, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

यात्रा करीब 2 किलोमीटर का रास्ता तय कर चौधरी मोड़ से जीटी रोड पर फूल मार्केट रेलवे स्टेशन रोड के सामने से घंटाघर होते हुए दिल्ली गेट पर दूधेश्वरनाथ मंदिर मार्ग तक जाएगी। यहां पर मंदिर के महंत नारायण गिरि मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। इसके बाद यह यात्रा सिद्धार्थ विहार होते हुए नोएडा की ओर रवाना हो जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News