यूपी विधानसभा ने नीतिश और सुशील को बधाई दी
उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा ने बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को बदली परिस्थितियों में जिम्मेदारी संभालने के लिए बधाई दी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-27 12:57 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा ने बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को बदली परिस्थितियों में जिम्मेदारी संभालने के लिए बधाई दी है।
विपक्ष की गैरमौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में परिवर्तन के लिए बधाई संबंधी प्रस्ताव पेश किया।
योगी ने कहा कि नीतिश कुमार को पुन:बधाई। उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को भी बधाई। उम्मीद है कि बिहार की जनता ने जिस सुशासन की अपेक्षा की थी,उस पर वह राज्य आगे बढेगा। योगी के प्रस्ताव को अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सर्वसम्मति से पारित होने की घोषणा की ।