यूपी: आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास का कराया शुद्धिकरण
उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने 5, कालीदास मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास का शुद्घिकरण कराया। गोरखुपर से आए 11 पंडितों ने सोमवार को यहां हवन-पूजन किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-20 15:39 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने 5, कालीदास मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास का शुद्घिकरण कराया। गोरखुपर से आए 11 पंडितों ने सोमवार को यहां हवन-पूजन किया। आवास के चारों ओर स्वस्तिक के निशान बनाए गए।
मुख्यमंत्री ने सुबह मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को यहां अतिथि गृह में तलब कर विचार-विमर्श किया। अपराह्न् तीन बजे भी उन्होंने लोकभवन (नए मुख्यमंत्री कार्यालय) में बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री सुबह में प्रधान सचिव नवनीत सहगल से लखनऊ स्थित अतिथि गृह में मिले। दिन में उनकी मुलाकात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से होनी है। शाम पांच बजे उनकी राज्यपाल से मुलाकात होने वाली है।