उप्र : तमंचे के बल पर बदमाश एक व्यक्ति से 60 हजार रुपये लूटकर फरार
उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र में बेखौफ बदमाश तमंचे के बल पर एक व्यक्ति से 60 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-14 12:17 GMT
आजमबढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र में बेखौफ बदमाश तमंचे के बल पर एक व्यक्ति से 60 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम आजमगढ़ निवासी सेल्समैन ब्रजेश यादव दो पहिया वाहन से आ रहा था।
रास्ते में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसे रोक लिया और वाहन की डिग्गी से 60 हजार रुपये निकालकर फरार हो गये।
इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है । पुलिस लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।