उप्र : तालाब में नहाने गई बालिका डूबी
उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में तालाब में नहाने गयी एक बालिका की आज डूबने से मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-05 22:56 GMT
बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में तालाब में नहाने गई एक बालिका की आज डूबने से मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बैरिया कस्बे के गैस गोदाम स्थित बस्ती निवासी सात वर्षीय स्नेहा धरम टाकिज के पास स्थित सुरजन बाबा के पोखरे में नहाने गई थी। नहाते समय वह डूब गई। आसपास मौजूद लोगों ने तालाब में बालिका को डूबते हुए देख उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।