उप्र : वाराणसी टायर गोदाम में भीषण आग
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चेतगंज क्षेत्र में आज एक टायर गोदाम में आग लग गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-20 21:58 GMT
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चेतगंज क्षेत्र में आज एक टायर गोदाम में आग लग गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राम कटेरा तिराहे के पास एक टायर गोदाम में आग लग गई और देखते ही देखते उसने विकराल रुप धारण कर लिया । आग को काबू करने के लिए मौके पर दमकल की आठ गाड़ियाें को भेजा गया है। दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए खासी मशक्कत कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।