उप्र : आमने-सामने 2 ट्रकों की टक्कर, चालक की मौत
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार को दो ट्रकों की आमने-सामने हुई जबर्दस्त टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-12 23:22 GMT
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार को दो ट्रकों की आमने-सामने हुई जबर्दस्त टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने बताया कि मटौंध थाना क्षेत्र के खैराड़ा रेलवे जंक्शन की क्रासिंग के पास दो तेज रफ्तार ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिससे एक ट्रक के चालक सतीश (36) की मौके पर मौत हो गई, जबकि खलासी सुनील को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा-279, 337, 338, 304ए और 427 का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।