उप्र : मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी वसीम को मार गिराया

उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने गुरुवार को मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र में करनावल के जंगल में हुई मुठभेड़ में कुख्यात मुकीम काला के भाई और 50 हजार रुपये के इनामी वसीम मुकीम को मार गिराया;

Update: 2017-09-28 22:18 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र में करनावल के जंगल में हुई मुठभेड़ में कुख्यात मुकीम काला के भाई और 50 हजार रुपये के इनामी वसीम मुकीम को मार गिराया। जबकि एक लाख रुपये का इनामी साबिर फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि एसटीएफ और बदमाशों के बीच गुरुवार को सरूरपुर थाना क्षेत्र में करनाल के जंगल में मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। वहीं दूसरा फरार हो गया। 

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान कैराना निवासी वसीम के रूप में हुई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस मौके से फरार बदमाश साबिर की तलाशी कर रही है। 

Tags:    

Similar News