उप्र : सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत 5 की मौत

जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है;

Update: 2018-11-13 00:45 GMT

एटा। जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जीटी रोड स्थित राम दरबार के पास टैक्टर से चारा लेकर जा रहे ट्रैक्टर पर बैठी मुबारकपुर निवासी 35 वर्षीय मीरा देवी पत्नी दौलत सिंह की ट्रैक्टर से गिर जाने पर दबकर मौत हो गई।

दूसरी घटना जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के पवास नहर के पास गांव कमलईपुर थाना कम्पिल जनपद फरु खाबाद निवासी उरवेश पुत्र अनार सिंह (22) को अपने गांव से मोटरसाइकिल से जाते समय पवास पर रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

तीसरी घटना थाना जलेसर क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ी पर ससुराल से वापस आ रहे 28 वर्षीय दीपेश पुत्र देशराज निवासी ग्राम गणेशपुर थाना जलेसर की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिसमें दीपेश की मौत हो गई।

चौथी घटना थाना अलीगंज क्षेत्र में सराय अलीगंज रोड पर सवारी लेकर आ रही मैक्स पिकअप के सामने कुत्ता आ जाने पर पिकअप पलट जाने से हुई। इस दुर्घटना में 25 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र सोनपाल निवासी देवसनी थाना मेरापुर की दब जाने से मौत हो गई।

पांचवीं घटना जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम दूल्हापुर के समीप अपनी ननिहाल से मोटरसाइकिल से जा रहे 17 वर्षीय सोनू पुत्र पूरन सिंह को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद डाला, जिसमें सोनू की घटना स्थल पर मौत हो गई।

Full View

Tags:    

Similar News