उप्र : सफारी डिवाइडर से टकरा कर पलटी, 4 की मौत

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव के पास सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार सफारी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई;

Update: 2018-07-10 01:48 GMT

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव के पास सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार सफारी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। 

सभी लोग छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो बनारस से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य निवासी कुछ लोग सफारी कार पर सवार होकर वाराणसी दर्शन करने गए थे। सोमवार दोपर सभी लोग वहां से सफारी पर सवार होकर लौट रहे थे। बताते हैं कि रास्ते में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव के पास सफारी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में राम अवतार, मुनिवर, वंशीधर और अभिषेक गुप्ता की मौत हो गई। जबकि दीपक, गंगोली व कृष्ण कुमार घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 

Full View

Tags:    

Similar News