उप्र : सड़क हादसे में कार सवार 3 की मौत, 4 जख्मी
जनपद के उरई थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात जालौन मोड़ पर एक अज्ञात वाहन के कार से टकराने पर तीन लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-28 01:05 GMT
उरई-जालौन। जनपद के उरई थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात जालौन मोड़ पर एक अज्ञात वाहन के कार से टकराने पर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। रास्ते में उरई थाना क्षेत्र में जालौन मोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में नाजिर (25) पुत्र हबीब, आसमा (23) पत्नी नाजिर, रुखसार (18) पुत्री इरशाद की मौत हो गई। जबकि मुस्कान (11) पुत्री इरशाद, सितारा (35) पत्नी इरशाद, खुशी (3) पुत्री नाजिर, नाजिम (1) पुत्र नाजिर घायल हैं। सभी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है।