उप्र : चलती ट्रेन से 3 बेटियों को फेंका,1 की मृत्यु
त्तर प्रदेश के सीतापुर रेलवे स्टेशन के निकट एक व्यक्ति द्वारा अपनी तीन मासूम बेटियों को चलती ट्रेन से फेंक दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है;
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर रेलवे स्टेशन के निकट एक व्यक्ति द्वारा अपनी तीन मासूम बेटियों को चलती ट्रेन से फेंक दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है । इस घटना में एक बालिका की मृत्यु हो गई जबकि दो का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है ।
पुलिस उपाधीक्षक (नगर) योगेन्द्र सिंह ने बताया कि अमृसर से सहरसा जा रही जनसेवा एक्सप्रेस 15219 में सवार एक व्यक्ति ने अपनी तीन बेटियों को गौरा गांव के पास चलती ट्रेन से फेंक दिया । उन्होंने बताया कि एक बालिका की मृत्यु हो गई जबकि दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
उन्होंने बताया कि घायल बालिकाओं ने पूछताछ पर बताया कि वे बिहार के मोतिहारी जिले के ग्राम छोड़िया की रहने वाली है। वे आज अपने पिता इद्दू और माँ अबलीना खातून के साथ ट्रेन से पंजाब जा रही थी। बच्चियों का कहना है कि वे पांच बहने हैं और उनके पिता ने ही उन्हें चलती ट्रेन से फेंक दिया। इस हादसे में अल्बीना का पैर टूट गया वहीं सलीना का सिर फट गया । दो घायल बालिकाओं को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
श्री सिंह ने बताया कि इस मामले में बिहार पुलिस से सम्पर्क किया जा रहा है । जल्द ही बच्चियों के परिजनों का पता लगाया जायेगा और उनके साथ हैवानियत करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने बताया कि एक बालिका का शव रामकोट इलाके में रमईपुर हाल्ट के निकट मिला । उन्होंने बताया कि मृतक बालिका घायल बहनों की ही तीसरी बहन हो सकती है। बालिका के हाथ में मेंहदी से मुन्नी खातून लिखा हुआ है।