उप्र : मुजफ्फरनगर में महिला ने 3 बच्चों संग लगाई आग, बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली के गांव उमरपुर में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कमरे में बंद करके आग लगा ली;

Update: 2019-05-17 22:22 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली के गांव उमरपुर में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कमरे में बंद करके आग लगा ली। तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर है।

बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी यशपाल ने बताया, "उमरपुर गांव की घटना है। पारिवारिक कलह के कारण महिला ने अपने तीनों बच्चों को कमरे में बंद कर तेल छिड़क कर आग लगा ली। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर चारों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। महिला की हालत अभी गंभीर है। वह अस्पताल में भर्ती है।"

ग्राम प्रधान के मुताबिक, गृह क्लेश के कारण महिला ने यह कदम उठाया है। उसका पति जब्बार कपड़े की फेरी करने हरियाणा गया हुआ है। 

Full View

Tags:    

Similar News